
बागेश्वर। मौसम का मिजाज बदलने से जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात शुरू हो गया है। कपकोट के पिंडर घाटी के गांव खाती, जातोली, वाछम, धूर, बोरबलडा, पकुआटॉप समेत क्षेत्र के बुग्यालों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील क्षेत्र में बृहस्पतिवार से बारिश का दौर जारी है। अब भी लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए जिले में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया गया है। मौसम के अचानक बदलने से बड़ी ठंड के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।