उत्तराखंड:- विधि विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, मुख्यमंत्री धामी ने बाबा से की प्रदेश वासियों के लिए की सुख समृद्धि की कामना…. 

Spread the News

केदारनाथ। विश्व विख्यात ज्योतिर्लिंग बाबा केदार के कपाट आज बृहस्पतिवार को शीतकाल के लिए विधि-विधानपूर्वक बंद कर दिए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी ने बाबा केदार के समक्ष पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों, हक-हकूकधारियों और श्रद्धालुओं से भेंट की तथा धाम परिसर में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी वर्ष 2026 की चारधाम यात्रा की तैयारियां अभी से प्रारंभ की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन हेतु पहुंचे, जिससे प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त बल मिला है।

कपाट बंद होने के पश्चात बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली आज प्रस्थान कर प्रथम पड़ाव रामपुर में रात्रि विश्राम हेतु पहुंचेगी।कल शुक्रवार, 24 अक्टूबर को डोली श्री विश्वनाथ मंदिर, गुप्तकाशी पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम के पश्चात शनिवार, 25 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी।

कपाट बंद समारोह के अवसर पर विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग पूनम कठैत, बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष अनिल डब्बू, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, जिलाधिकारी प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video- युद्ध / समर स्मारक / गौरव स्थल के नाम से जाना जाए शहीद पार्क…… 

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। सैनिक मिलन केंद्र जगदम्बानगर मे मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न चुनावों मे विजयी हुऐ गौरव सेनानियों के साथ ही महापौर गजराज सिंह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-खराब आटे की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर सख्त, दिए जांच के निर्देश………..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित दुकानदार पर खराब आटा देने का आरोप लगाते हुए एक महिला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची। महिला की शिकायत पर…