उत्तराखंड ऋषिकेश:- बरातियों को ले जा रही स्कार्पियो खाई में समाई, तीन की मौत दो घायल…..

Spread the News

ऋषिकेश:- गुमानीवाला से नरेंद्र नगर के नाई गांव जा रहे बरातियों की स्कार्पियो कार देर रात करीब आठ बजे 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि यह हादसा पावकी देवी मोटर मार्ग पर कुंडिया गांव के समीप हुआ। स्कार्पियो में कुल पांच युवक सवार थे, जो गुमानीवाला से एक बारात में शामिल होकर नाई गांव जा रहे थे। दुर्घटना के बाद वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना खाई में गिरे एक युवक ने ही अपने दोस्त को फोन कर दी और लोकेशन भी भेजी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हालांकि अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में काफी कठिनाइयाँ आईं।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो घायल युवकों को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। मृतक और घायल सभी श्यामपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। रात तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video- युद्ध / समर स्मारक / गौरव स्थल के नाम से जाना जाए शहीद पार्क…… 

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। सैनिक मिलन केंद्र जगदम्बानगर मे मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न चुनावों मे विजयी हुऐ गौरव सेनानियों के साथ ही महापौर गजराज सिंह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-खराब आटे की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर सख्त, दिए जांच के निर्देश………..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित दुकानदार पर खराब आटा देने का आरोप लगाते हुए एक महिला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची। महिला की शिकायत पर…