नैनीताल। विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली धाम, कैंची धाम के निकट स्थित रेस्टोरेंट में बीती रात गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। गोली चलने का कारण जानने के लिए जब लोग मौके पर पहुंचे तो, बिस्तर के समीप खून से लतपथ रेस्टोरेंट कर्मी का शव देख प्रत्यक्षदर्शी सन्न रह गए।
जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज घटना शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे कैंची धाम के पास स्थित किरौला रेस्टोरेंट में हुई। 38 वर्षीय आनंद सिंह पुत्र लोक सिंह निवासी बेतालघा रेस्टोरेंट में कार्य करता था।
पुलिस के अनुसार आनंद ने देर रात किसी से फोन पर लंबी बातचीत की। बताया जा रहा है कि इस बातचीत के तुरंत बाद ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। उसने कथित तौर पर रेस्टोरेंट मालिक की लाइसेंसी पिस्टल उठाई और खुद को कान के नीचे गोली मार ली! गोली की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। जब तक अन्य कर्मचारी और मालिक मौके पर पहुंचे, आनंद सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। कोतवाल मेहरा के अनुसार, ‘कैंची धाम के पास किरौला रेस्टोरेंट में कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हुई है। प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पूछताछ में पता चला है कि देर रात सभी कर्मियों ने साथ खाना खाया था। आनंद अक्सर रात को होटल में रुकता था। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि गोली मारने से पहले वह फोन पर किसी से बात कर रहा था और आत्मघाती कदम उठाने की बात कर रहा था।”
कोतवाल मेहरा ने यह भी स्पष्ट किया कि जिस हथियार से गोली चली है, वह होटल मालिक की लाइसेंसी पिस्टल थी।
घटना की सूचना मिलते ही देर रात पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने तत्काल कमरे को सील कर दिया है। अब सोचने वाली बात यह है कि मालिक की पिस्टल कर्मचारी के पास पहुंची कैसे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।








