हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बाल बाल बची जान…….

Spread the News

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार शाम दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब उनकी कार अचानक सामने आए वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर दूसरी गाड़ियों और डिवाइडर से टकरा गई। गनीमत रही कि पूर्व मुख्यमंत्री समेत कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे।

जानकारी के अनुसार, हरीश रावत अपने निजी वाहन से देहरादून से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही उनका वाहन कंकरखेड़ा क्षेत्र में पहुंचा, सामने से एक कार ने अचानक कट मारा। चालक ने टक्कर से बचाने के लिए गाड़ी मोड़ी, लेकिन वाहन का संतुलन बिगड़ने से कार दूसरी गाड़ियों से टकराते हुए डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। पुलिस ने तुरंत दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर हरीश रावत को सुरक्षित उनके गंतव्य तक रवाना किया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हाईवे पर अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों की वजह से हादसे होते रहते हैं। इस दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जल्द ही खुलवा दिया।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video- युद्ध / समर स्मारक / गौरव स्थल के नाम से जाना जाए शहीद पार्क…… 

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। सैनिक मिलन केंद्र जगदम्बानगर मे मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न चुनावों मे विजयी हुऐ गौरव सेनानियों के साथ ही महापौर गजराज सिंह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-खराब आटे की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर सख्त, दिए जांच के निर्देश………..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित दुकानदार पर खराब आटा देने का आरोप लगाते हुए एक महिला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची। महिला की शिकायत पर…