उत्तराखंड हरिद्वार:- काम में लापरवाही पर वरिष्ठ सहायक पर गिरी गाज, डीएम ने किया निलंबित……

Spread the News

हरिद्वार। शासकीय कार्यों में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील हरिद्वार के वरिष्ठ सहायक महेश कुमार सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा भेजी गई आख्या के आधार पर की गई, जिसमें कार्मिक पर शासकीय दायित्वों के निर्वहन में नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और तहसीलदार द्वारा जारी स्पष्टीकरण का उत्तर न देने का उल्लेख किया गया था।

निलंबन आदेश के तहत श्री सोनी को निलंबन अवधि के दौरान कलक्ट्रेट हरिद्वार के संग्रह अनुभाग से संबद्ध किया गया है। इस अवधि में उन्हें वित्तीय नियम संग्रह खंड-2 से 4 के मूल नियम-53 के अनुसार अर्द्ध वेतन के बराबर जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। हालांकि, उन्हें केवल वही प्रतिकर भत्ते देय होंगे जिनका वास्तविक व्यय उनके द्वारा किया जा रहा होगा। जिलाधिकारी द्वारा की गई यह कार्रवाई सरकारी कार्यों में जवाबदेही और अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video- युद्ध / समर स्मारक / गौरव स्थल के नाम से जाना जाए शहीद पार्क…… 

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। सैनिक मिलन केंद्र जगदम्बानगर मे मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न चुनावों मे विजयी हुऐ गौरव सेनानियों के साथ ही महापौर गजराज सिंह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-खराब आटे की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर सख्त, दिए जांच के निर्देश………..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित दुकानदार पर खराब आटा देने का आरोप लगाते हुए एक महिला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची। महिला की शिकायत पर…