हल्द्वानी:- सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम ‘आरंगम 2.0 में छात्रों ने किया संस्कृति और विज्ञान का अनोखा प्रदर्शन….. 

Spread the News

हल्द्वानी सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल,बिजी बीज हल्द्वानी ने वार्षिक कार्यक्रम ‘आरंगम 2.0 में छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ विज्ञान, भारतीय विरासत तथा युवाओं के भारत की सोच को प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि एसपी सिटी (क्राइम) नैनीताल जगदीश चन्द्र ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र – छात्राओं द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न शानदार प्रस्तुतियों के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन तथा पहाड़ से हो रहे पलायन को दर्शाया। नन्हें नन्हे बच्चों द्वारा भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाती प्रस्तुति ने सभी को भावुक कर दिया, वहीं आधुनिकता तथा तकनिकी जाल के युग में प्रकृति संरक्षण का सन्देश देते हुए अग्रेजी नाटक ने खूब वाहवाही लूटी। .सिंथिया स्कूल में राष्ट्रीय केडेट कोर के दस वर्ष पूर्ण होने पर प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट ने सबको जोश से भर दिया तथा दीपावली के आयोजन की पृष्ठभूमि को स्पष्ट करते हुए पूरे रामायण को बच्चों ने अपने कार्यक्रम में समेट कर वातावरण को राममय बना दिया।

निदेशक रश्मि रौतेला ने सभी अतिथियों तथा उपस्थित अभिभावकों का हार्दिक स्वागत करते हुए उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए प्रसन्नता जाहिर की तथा बताया कि वार्षिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे समूह में कार्य करना तथा कोर्डिनेशन करने के साथ-साथ अनौपचारिक रूप से बहुत कुछ सीखते हैं

अपने संबोधन में प्रधानाचार्य डा प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने कहा कि आज का समय आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस का है और हमें अपने बच्चों को अपनी विरासत से जोड़े रखते हुए आधुनिक तकनीक से भी जोड़ना ही होगा और कस्बे में रहकर वैश्विक दृष्टिकोण अपनाना होगा.

इस अवसर पर स्कूल निदेशक रश्मि रौतेला, ओम पाल रौतेला, महिपाल रौतेला, सिंथिया इंटरनेशनल निदेशक कात्यायन रौतेला, प्रशासक सुरेश चन्द्र मिश्रा, महेश जोशी, पूरन सिंह,राज श्री,अकेडमिक कोर्डिनेटर बी बी जोशी, बीजी बीज की अनिका वर्मा, अश्विनी सारस्वत, सीनियर कोर्डिनेटर प्रदीप मित्रा, ऋचा कर्नाटक, रीना कार्की, अनुराधा साह, के सी पंत,पुष्कर राजपूत आदि समेत तमाम शिक्षक व भरी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video- युद्ध / समर स्मारक / गौरव स्थल के नाम से जाना जाए शहीद पार्क…… 

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। सैनिक मिलन केंद्र जगदम्बानगर मे मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न चुनावों मे विजयी हुऐ गौरव सेनानियों के साथ ही महापौर गजराज सिंह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-खराब आटे की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर सख्त, दिए जांच के निर्देश………..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित दुकानदार पर खराब आटा देने का आरोप लगाते हुए एक महिला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची। महिला की शिकायत पर…