उत्तराखंड हल्द्वानी:- सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर हुआ जिला स्तरीय पदयात्रा का भव्य आयोजन….

Spread the News

हल्द्वानी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान हल्द्वानी में आयोजित जिला स्तरीय पदयात्रा का शुभारंभ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ,विधायक लालकुंआ मोहन सिंह बिष्ट एवं हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, युवा, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पदयात्रा लाल बहादुर शास्त्री ऑडिटोरियम, एम.बी. पी.जी. कॉलेज से प्रारंभ होकर हाइडिल चौक, ठंडी सड़क मार्ग से होती हुई पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई।

इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात में सरदार पटेल की स्मृति में निर्मित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आज देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। कहा कि सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर एक अखंड भारत का निर्माण किया। उनके दृढ़ निश्चय, नेतृत्व और साहस के कारण आज भारत एकजुट और सशक्त राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर खड़ा है। यही कारण है कि उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री ऑडिटोरियम, एम.बी. पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी में। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष उत्तराखंड मंडी परिषद डॉ. अनिल कपूर (डब्बू) ने कहा कि सरदार पटेल का देश की एकता और अखंडता में अद्वितीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। वे सच्चे अर्थों में लौह पुरुष थे जिन्होंने भारत को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया।

इस दौरान सूचना विभाग की ओर से पंजीकृत सांस्कृतिक दलों आंचल कला केंद्र, जन जागृति कला समिति, दिव्य ज्योति कला केंद्र के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई।

साथ ही विभिग विद्यालयों के द्वारा आयोजित देशभक्ति और एकता का संदेश से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, महापौर नगर निगम हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी डॉ.अनिल कपूर (डब्बू), शंकर कोरंगा, सुरेश भट्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त हल्द्वानी परितोष वर्मा,उप निदेशक मेरा युवा भारत डॉल्बी तेवतिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी,युवा और स्कूली छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video- युद्ध / समर स्मारक / गौरव स्थल के नाम से जाना जाए शहीद पार्क…… 

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। सैनिक मिलन केंद्र जगदम्बानगर मे मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न चुनावों मे विजयी हुऐ गौरव सेनानियों के साथ ही महापौर गजराज सिंह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-खराब आटे की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर सख्त, दिए जांच के निर्देश………..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित दुकानदार पर खराब आटा देने का आरोप लगाते हुए एक महिला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची। महिला की शिकायत पर…