गोरखपुर। पीपी गंज थाना क्षेत्र में किशोर के नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने किशोरी को मुक्त कराकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पीपलगंज थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित किशोरी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि दूसरे समुदाय के 17 वर्षीय किशोर उनकी नाबालिग बेटी को अपने घर ले गया। आरोप है कि किशोर ने नाबालिग को दो दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बताया कि इस बीच परिजन बेटी की तलाश करते रहे। दो दिन बाद जानकारी मिलने पर किशोरी के परिजनों ने उसे मुक्त कराया।
इस संबंध में पुलिस के अनुसार किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी किशोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। किशोरी की मेडिकल जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।








