उत्तराखंड: घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दादी और पोते की दर्दनाक मौत

Spread the News

चमोली। चमोली में हुए दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में ग़म का माहौल है। यहां  ग्वालदम की पटला में एक मकान में शॉर्ट-सर्किट के चलते आग लग गई। जिससे मकान की उपरी मंजिल पर सो रहे दादी और पोते की आग में झुलसने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालदम ग्राम पंचायत के पटला तोक में दिनेश गढ़िया जो अपने परिवार के साथ सो रहा था तभी घर के ऊपरी सतह पर शॉर्ट-सर्किट से आग लगी और उनकी मां हरमा देवी उम्र 80 वर्ष और पुत्र अंकित उम्र 10 की मौत हो गई।

मकान के भूतल पर दिनेश गाढ़िया, पत्नी और बेटी सो रहे थे। रात के 10से11 बजे के आसपास सर्किट के कारण मकान में लगी लकड़ियों ने आग पकड़ ली। शॉर्ट-सर्किट ऊपरी मंजिल पर होने के कारण वहां सो रही। दिनेश की मां हरमा देवी और पुत्र अंकित आग में झुलस गए। रात के लगभग 2 बजे खटर-पटर की आवाज के कारण दिनेश गढ़िया और उसकी पत्नी जागे। दंपति देखा कि मकान में आग लग गई है। आस-पड़ोस के लोगों द्वारा किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया। जले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम लाया गया, जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और चौकी ग्वालदम से पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी थराली पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उनके द्वारा बचाव और नियंत्रण के लिए तुरंत सिपाहियों को मौके पर भेजा गया। डीडीआरएफ,एसएसबी और गरूड़ जिला बागेश्वर से फायर सर्विसेज की टीमों को भेजा गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पंचनामा किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…