हल्द्वानी:- देखें Video:: कमरा देने से इनकार किया तो, होटल मैनेजर को बेरहमी से पीटा…..

Spread the News

हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में आपराधिक तत्वों का हौसला इतना बुलंद है कि कानून उनके आगे बेबस नजर आ रहा है। इसी कड़ी में एक और वारदात सामने आई है, जहाँ कथित तौर पर ताश खेलने के लिए होटल का कमरा मांगने वाले युवकों ने इनकार करने पर होटल के मैनेजर की बेल्ट और करंजे (कड़े) से बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरा वारदात होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जो अपराधियों के दुस्साहस को बयां कर रहा है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 9 बजे काठगोदाम से सटे गौलापार स्थित रॉयल स्पाइस होटल एंड रेस्टोरेंट में कुछ युवकों का जत्था पहुंचा। इस ग्रुप में करण नौला, गौरव रावत, दीपांशु मेहरा और उनके अन्य साथी शामिल थे। उन्होंने होटल में एक कमरे की मांग की।

जब होटल के मैनेजर रमेश चंद्र ने स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत कमरे के इस्तेमाल का उद्देश्य पूछा, तो युवकों ने साफ-साफ बता दिया कि वे ‘ताश खेलने’ के लिए जगह चाहते हैं। होटल के नियमों के विरुद्ध ऐसी गतिविधि की अनुमति देने से मैनेजर ने स्पष्ट इनकार कर दिया। यही इनकार आग का गोला बन गया। युवक भड़क उठे और उन्होंने रमेश चंद्र से जमकर झगड़ा किया।

झगड़े ने जल्द ही एक हैवानियत वाली वारदात का रूप ले लिया। आरोपियों ने अपनी बेल्ट और हाथों में पहने कड़े (करंजे) को हथियार बना लिया और मैनेजर रमेश चंद्र पर टूट पड़े। निर्मम हमले में उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। बीच-बचाव के लिए पहुंचे अन्य लोगों को भी इन युवकों ने धमकियाँ दीं, और इसके बाद वे मौके से फरार हो गए।

घायल मैनेजर रमेश चंद्र को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल से छुट्टी के बाद उन्होंने काठगोदाम थाना पुलिस को एक तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमला, धमकी और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में कार्रवाई की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मारपीट की घटना का पूरा दृश्य होटल के सीसीटीवी कैमरों में साफ-साफ कैद है। इस फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और अब उनकी तलाश जारी है।

मैनेजर रमेश चंद्र ने न सिर्फ आरोपियों की गिरफ्तारी, बल्कि भविष्य में होटल कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस सहायता की भी मांग की है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video- युद्ध / समर स्मारक / गौरव स्थल के नाम से जाना जाए शहीद पार्क…… 

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। सैनिक मिलन केंद्र जगदम्बानगर मे मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न चुनावों मे विजयी हुऐ गौरव सेनानियों के साथ ही महापौर गजराज सिंह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-खराब आटे की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर सख्त, दिए जांच के निर्देश………..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित दुकानदार पर खराब आटा देने का आरोप लगाते हुए एक महिला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची। महिला की शिकायत पर…