हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से एसओजी व पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को 11 पेटी अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन में सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा कोतवाल अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक चैकिंग अभियान के दौरान के दौरान बुधवार की शाम गन्ना सेंटर से आगे नवीन कुमार सिंह पुत्र उदय शंकर सिंह निवासी कुसुमखेड़ा थाना मुखानी को कुल 11 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
उक्त कार्रवाई से पुलिस ने नशा तस्करों को स्पष्ट संदेश दिया है कि नशे के अवैध कारोबार को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।








