ऊधमसिंहनगर। जसपुर के ग्राम अमियावाला में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या के मामले का पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है।
मंगलवार को ग्राम अमियावला में घर से कुछ दूर गन्ने के खेत में किशोरी का शव बरामद हुआ था। प्रथम दृष्टिया मामला बलात्कार के बाद हत्या किए जाने का प्रतीत हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मणिकान्त मिश्रा के निर्देश पर तत्काल टीमें गठित कर मामले की तहकीकात की गई। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक किशोरी का दूर का रिश्तेदार है।
मंगलवार की शाम किशोरी पशुओं के लिए चारा लाने के लिए खेत की ओर गई थी। इस दौरान गांव का ही युवक राजीव (20 वर्ष) किशोरी का पीछा करते हुए खेत तक गया और खेत में उसने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने किशोरी का हाथ तोड़ गला दबाया जिससे किशोरी बेहोश को गई। इसके बाद आरोपी ने धारदार ब्लेड से वार कर किशोरी की हत्या कर दी। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस आरोपी के घर तक पहुंची।
आरोपी गांव में यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहा था कि खेत से बच्चे के रोने की आवाज आ रही है, जबकि खेत से घर की दूरी देखते हुए यह संभव नहीं था। शक होने पर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किए जाने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर खून से सना ब्लेड और कपड़े बरामद हुए हैं। किशोरी की मां की तहरीर पर पूरे मामले में नाबालिक की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।








