हल्द्वानी: महिला से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

Spread the News

हल्द्वानी। टीपीनगर चौकी के ठीक सामने महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम महिला पति को ढूंढने टीपी नगर गई थी। इस दौरान एक शोहदे ने महिला का हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ कर दी। वह यही नहीं रुका उसने एक हजार रुपये उसे दिखा कर साथ चलने की पेशकश भी रख दी।हालांकि महिला इससे डरी नहीं और पत्थर लेकर आरोपी के पीछे दौड़ी, लेकिन आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। टीपीनगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि देर शाम तक जब उसके पति घर नहीं लौटे तो वह पति को तलाशने निकल पड़ी। रात करीब 8 बजे महिला टीपीनगर चौकी के बगल में स्थित पालम सिटी पहुंची तो एक स्कूटी सवार युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। जहां छेड़छाड़ करते हुए उसने एक हजार रुपए लेकर महिला को अपने साथ चलने को कहा। महिला के पूछने पर उसने अपना नाम हरीश बताया। महिला ने जब उसके साथ जाने से इंकार किया तो वह पुलिस चौकी के सामने ही जबरदस्ती करने लगा। महिला ने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन कोई आगे नहीं आया तो महिला खुद पत्थर लेकर आरोपी को मारने के लिए दौड़ी लेकिन वह भाग खड़ा हुआ।

कोतवाल प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास की सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी। देखें Video – विद्युत लाइन में उलझकर पलटा वाहन, बाल – बाल बचा चालक,अंधेरे में डूबा कालीचौड़ क्षेत्र…..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में विद्युत लाइन में उलझकर एक टैक्सी वाहन पलट गया। हादसे में वाहन चालक बाल बाल बचा। दुर्घटना के बाद कालीचौड़ क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था…

    उत्तराखंडदेहरादून:- देखें Video – परफ्यूम की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा – तफरी…….

    Spread the News

    Spread the Newsदेहरादून। विकासनगर , औद्योगिक क्षेत्र स्थित परफ्यूम की फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। श्री बालाजी नाम की कंपनी की फैक्टरी में रविवार दोपहर…