हल्द्वानी। लंबे समय से लंबित पड़ी सिटी बस सेवा का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरि झंडी दिखाकर शुभारंभ कर दिया। सोमवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस से सीएम धामी ने सिटी बस सेवा का शुभारंभ कर शहर की जनता को बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहर के विकास और जनसुविधा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम है, जो आम नागरिकों, विद्यार्थियों और कामकाजी लोगों के लिए राहत लेकर आएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस सेवा से हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था में राहत मिलने के साथ – साथ प्रदूषण में भी कमी आएगी,और जनता को सस्ती और सुरक्षित परिवहन सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य उत्तराखंड के प्रत्येक नगर में आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और जनहितकारी परिवहन व्यवस्था स्थापित करना है, ताकि हर नागरिक को बेहतर यात्रा अनुभव मिल सके।
इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत (कालाढूंगी), राम सिंह केड़ा (भीमताल), भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी रिद्धिमा अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, जनप्रतिनिधि एवं कई अधिकारी मौजूद रहे।








