हल्द्वानी। ठंडी सड़क स्थित स्वास्थ्य विभाग के आवासीय परिसर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने बुझाई

Spread the love

हल्द्वानी। ठंडी सड़क पर तिरंगा पार्क के सामने स्वास्थ्य विभाग के आवासीय परिसर में फैले कूड़े में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह इमारत पिछले कुछ वर्षों से खाली पड़ी है। पहले इस इमारत में बेस अस्पताल के चिकित्सक रहा करते थे लेकिन कुछ वर्षों से यहां कोई नहीं रहता। यहीं पर बनी नई बिल्डिंग फिलहाल हैंडओवर नहीं हुई है। परिसर में किसी के ना रहने से लोगों द्वारा कूड़ा फेंके जाने से यहां बहुत कूड़ा जमा हो गया था जिसमें आज अचानक आग भड़क उठी। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें और धुआं उठता देखा, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड और भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जो आग के बढ़ते दायरे को लेकर चिंतित नजर आए।फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खाली पड़ी जमीन पर लोगों द्वारा कूड़ा फेंका जाता है। पुरानी पड़ी इमारत भी नशेड़ियों का अड्डा बन गई है, हो सकता है किसी नशेड़ी ने जलती हुई बीड़ी कूड़े पर फेंक दी हो जिससे आग लग गई। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी बड़े नुकसान की खबर अब तक सामने नहीं आई है।आग लगने की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।


Spread the love
  • Related Posts

    महिला ने प्रेमी साथ मिलकर की पति की हत्या, लाश के टुकड़े कर सीमेंट में दबाए

    Spread the love

    Spread the loveउत्तर प्रदेश।  मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मार डाला।…


    Spread the love

    फंदे पर झूलता मिला दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का शव

    Spread the love

    Spread the loveउधमसिंह नगर। जसपुर कोतवाली क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां 8वीं में पढ़ने वाली दुष्कर्म पीड़िता छात्रा ने सोमवार देर शाम घर में आत्महत्या कर…


    Spread the love