हल्द्वानी। फर्नीचर मार्केट, किदवई नगर में शनिवार को अंजुमन सिद्दीकीयान के तत्वावधान में मेडी सेंटर हॉस्पिटल, चंदन हॉस्पिटल एवं ज्योति नेत्रालय के संयुक्त सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पहुँचकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में एमबीबीएस एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की गई तथा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान शुगर व बी.पी. जांच, दवाओं का वितरण तथा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
चंदन हॉस्पिटल की ओर से विशेष रूप से एक कैनोपी लगाई गई, जहाँ लगभग 150 लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए, जिससे उन्हें भविष्य में विभिन्न जांचों और परामर्शों में लाभ मिल सके।
वहीं, करीब 250 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ प्राप्त किया। शिविर में डा० मो. राशिद, एम.बी.बी.एस., डा० एस.एन. उस्मानी, एम.बी.बी.एस. व डा० राखी रानी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। अंजुमन सिद्दीकीयान के अध्यक्ष राशिद गुड्डू एवं सचिव उज़ैर फिरोज़ ने बताया कि शिविर का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि संस्था भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा उपस्थित डॉक्टरों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया गया।








