
हल्द्वानी। बाजार में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की गई। शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सदर बाजार, मीरा मार्ग,कारखाना बाजार, सिंधी चौराहा में प्रशासन व नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क पर फैलाए गए सामान को जप्त कर लिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। लगभग 2 घंटे चले अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों का दो ट्राली सामान जप्त किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।