नैनीताल। रामनगर में मांस प्रकरण में मुख्य आरोपी मदन जोशी ने रामनगर कोतवाली में मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे आत्मसमर्पण कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शन ने बताया कि वह स्वयं स्कूटी चलाकर कोतवाली पहुंचे और आत्मसमर्पण किया। गौरतलब है कि ये मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।








