अल्मोड़ा। विकासखंड ताड़ीखेत के जीआईसी जैना में उस समय हड़कंप मच गया जब पति के किसी और से प्रेम प्रसंग के शक में विद्यालय में आ धमकी शिक्षक की पत्नी ने शिक्षक पति और प्रशिक्षु प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। घटना से विद्यालय में मौजूद छात्रों और अन्य शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्हें अपने पति पवन कुमार और प्रशिक्षु शिक्षिका के बीच अवैध संबंध होने का अंदेशा था और पति के व्हाट्सएप चैट को खंगालने पर इसकी पुष्टि हो गई । सोमवार को पिता के साथ विद्यालय पहुंची पत्नी ने दोनों को जमकर पीटा। पत्नी ने बताया कि पवन कुमार पहले अटल आदर्श जीआईसी बीरोंखाल, पौड़ी गढ़वाल में तैनात थे, जहां उन्होंने छात्राओं के साथ अनुचित हरकतें की थीं। इसकी शिकायत वह पहले भी उच्च अधिकारियों से कर चुकी हैं। अब पवन यहां भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। पत्नी ने अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।








