हल्द्वानी। पहाड़ों में हो रही भारी बारिश से कालाढूंगी थाना क्षेत्र में उफनाए बरसाती नाले को पार करते समय एक बोलेरो नाले के तेज बहाव में बह गई। हादसे में बहे दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात करीब 11:30 बजे भारी बारिश के चलते कोटाबाग से पतालिया को जाने सड़क पर घरुडी बरसाती नाला उफान पर आ गया. इस दौरान बोलेरो सवार तीन लोग नाले को पार करने के दौरान बोलेरो सहित नाले के तेज प्रवाह में बह गए। गाड़ी बहती देख वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान कड़ी मशक्कत कर स्थानीय लोगों ने बोलेरो सवार दो लोग को बचा लिया। लेकिन तीसरा नाले में बह गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लापता युवक दीपक रस्तोगी को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन पुलिस अंधेरा होने के चलते उसका कोई पता नहीं चला। मंगलवार को सर्च अभियान चलाया जा रहा है।








