हल्द्वानी। रामपुर रोड पर एचएन इंटर कॉलेज के सामने फुटपाथ पर लगे पाखड़ के पेड़ पर एक 10 फीट का अजगर दिखाई देने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान अजगर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस बीच किसी ने वन विभाग को अजगर दिखाई देने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने पेड़ पर चढ़कर भारी मशक्कत के बाद अजगर को पेड़ से उतारा और जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।








