उत्तराखंड ऊधमसिंह नगर: डबल मर्डर केस का हुआ खुलासा, पांच भाइयों समेत 6 गिरफ्तार

Spread the News

ऊधमसिंह नगर। जिले के रुद्रपुर में डबल मर्डर केस का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच सगे भाईयों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल और जेसीबी बरामद की है। जबकि वारदात में शामिल पांच फरार आरोपियों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है, कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात ढाई बजे सूचना मिली कि गल्ला मंडी में दुकान के विवाद में मॉडल कालोनी निवासी अवधेश कुमार सलूजा और उसके भाई दिनेश कुमार सलूजा पुत्र सुन्दर दास सलूजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर ईश्वर कोलोनी निवासी व्यापारी गुरमेज सिंह और उनके छोटे बेटे मनप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है।

मामले में पुलिस ने गुरमेज के बड़े बेटे सुरेन्द्र सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। जांच में पता चला कि आरोपी अवधेश सलूजा ने करीब पांच साल पहले अपनी दुकान गुरमेज को किराये पर दी थी।

वहीं अवधेश ने दुकान पर लोन लिया था, लेकिन किस्त पूरी जमा नहीं करने पर दुकान को नीलाम कर दिया गया। यह दुकान गुरमेज ने खरीद ली। इस बात को लेकर वह गुरमेज को दुकान खाली करने को लेकर धमकी देने लगे।

रविवार देर रात 2 बजे अवधेश और दिनेश अपने साथियों के साथ जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली और मजदूरों को लेकर दुकान तोड़ने का प्रयास लगने लगा। सूचना पर पहुंचे गुरमेज और उनके बेटे मनप्रीत के विरोध करने पर उन्होंने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।

एसएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि अवधेश, दिनेश के तीन और भाई मॉडल कालोनी निवासी चरनजीत, गल्ला मंडी निवासी हेमन्त और हरीश भी इस हत्या में शामिल थे। जबकि बिलासपुर हाल एलायंस कालोनी निवासी कांट्रेक्टर विशाल आनंद पुत्र आनंद कुमार ने जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली का इंतजाम किया था।

पुलिस ने मंगलवार सुबह पांच भाई अवधेश, दिनेश, हेमन्त, चरनजीत और विशाल को रुद्रपुर के अलग-अलग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी अवधेश से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, विशाल से जेसीबी की बरामदगी की है। एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल पांच अन्य लोगा का नाम प्रकाश में आया है। पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और नगर निगम की टीम पर पथराव, जेसीबी का टूटा शीशा………

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की जेसीबी पर अचानक हुए पथराव से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर फिलहाल अभियान…