अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में विद्यालय प्रांगण के निकट झाड़ियों में मिली 161 जैलेटिन ट्यूबों के मामले का अल्मोड़ा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा द्वारा अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए जाने के बाद गठित विशेष टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। स्कूल ने निकट विस्फोटक सामग्री मिलने से पुलिस व प्रशासन में खलबली मच गई थी।
पुलिस ने इस मामले में चंपावत जनपद के पाटी विकासखंड अंतर्गत गरसारी निवासी प्रशांत कुमार बिष्ट (35) को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वर्ष 2016-17 में उसने तीन किमी सड़क निर्माण का ठेका लिया था। वर्ष 2018 में चट्टान आने पर उसके साझेदार लवी ने कहीं से जैलेटिन ट्यूबें मंगाई थीं।
आरोपी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान उसने डभरा क्षेत्र में एक कमरा किराए पर लिया था, जिसे वह छह-सात वर्षों तक खाली नहीं करा पाया। जून 2025 में मकान मालिक हिम्मत सिंह ने उससे संपर्क किया, लेकिन उसके न आने पर कमरे का ताला तोड़कर सफाई कराई गई। सफाई कार्य के दौरान मजदूरों ने कमरे में पड़ी पुरानी सामग्री को सामान्य कबाड़ समझकर झाड़ियों में फेंक दिया, जिसमें जैलेटिन ट्यूबें भी शामिल थीं। मकान मालिक को सामान विस्फोटक होने की जानकारी नहीं थी।
अल्मोड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने कुछ ही दिनों में मामले का सफल खुलासा कर संभावित खतरे को टालने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच पूरी कर ली गई है और अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की पड़ताल की जा रही है, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।
जिलेटिन की 161 छड़ जिसकी थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा








