उत्तराखंड: काठगोदाम से देश के इस बड़े महानगर के लिए चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल और रूट…

Spread the love

काठगोदाम/बरेली।

रेलवे ने कुमाऊं मंडल को एक और ट्रेन की सौगात दी है. काठगोदाम से रेलवे एक लंबी दूरी की ट्रेन चला रहा है. ग्रीष्मकालीन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह ट्रेन का संचालन किया है. ट्रेन 16 फेरों के साथ यह मुंबई सेंट्रल और काठगोदाम के बीच तक जून माह तक चलाई जाएगी. ट्रेन के संचालन होने से मुंबई के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान से कुमाऊं मंडल आने-जाने वाले पर्यटकों के साथ ही उत्तराखंड के प्रवासियों को फायदा मिलेगा.

रेलवे प्रशासन के मुताबिक गाड़ी संख्या 09075 मुंबई काठगोदाम मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से मार्च महीने में 12, 19, और 26 मार्च को व अप्रैल महीने में 2,9,16,23 और 30 को संचालित होगी. साथ ही मई महीने में 7, 14, 21, 28 तारीख, जून महीने में 4,11, 18 और 25 जून को संचालित की जाएगी. जबकि काठगोदाम से इस ट्रेन का संचालन 09076 के रूप में 13 मार्च 20 और 27 मार्च के अलावा अप्रैल में 3 अप्रैल 10 अप्रैल 17 और 24 अप्रैल को मई में 1 मई, 8 मई 15 एवं 22 मई तथा 29 मई को संचालित की जाएगी.

इसके अलावा जून में यह ट्रेन 5, 12,19 तथा 26 जून को चलकर मात्र 16 फेरों के साथ इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 09075 मुंबई सेंट्रल से सुबह 11 बजे प्रस्थान करेगी, जो वापी, वलसाड, उधना होते हुए दोपहर 4:38 पर वडोदरा रात्रि 8:25 पर रतलाम तथा मध्य रात्रि 2:40 पर गंगापुर सिटी 3:15 पर हिंडौन सिटी तथा 5:05 पर भरतपुर 7:35 पर मथुरा 8:07 पर हाथरस सिटी 9: 10 पर सुबह कासगंज 9:48 पर बदायूं व सुबह 10:50 पर बरेली जंक्शन 11:05 पर बरेली सिटी 11:25 पर इज्जतनगर 12:22 पर बहेड़ी 12:40 पर किच्छा होते हुए यह ट्रेन दोपहर 1:15 पर लालकुआं से चलकर 1:50 पर हल्द्वानी होते हुए दोपहर 2:30 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

वापसी में यह ट्रेन काठगोदाम से शाम 17:30 पर काठगोदाम से छूटकर 17:52 पर हल्द्वानी तथा शाम 6:33 पर लाल कुआं 7 बजे किच्छा 7:30 बजे बहेड़ी 8:08 पर इज्जतनगर तथा 8:23 पर बरेली सिटी से चलकर 8:45 शाम को यह ट्रेन बरेली जंक्शन से छूटकर बदायूं,कासगंज, हाथरस, तथा मध्य रात्रि 1:15 पर मथुरा से छूटकर भरतपुर, हिंडौन सिटी, तथा सुबह 10:40 पर रतलाम, वडोदरा , उथना,वलसाड तथा शाम 6:10 पर वापी से छूटकर रात्रि 8:10 पर बोरीवली होते हुए यह ट्रेन रात्रि 8:55 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.


Spread the love
  • Related Posts

    होली से पहले पुलिस का अभियान, 28 अराजक तत्व हिरासत में…

    Spread the love

    Spread the loveहल्द्वानी। होली पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस ने अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले भर…


    Spread the love

    नैनीताल जिले में 15 मार्च को होली का अवकाश घोषित

    Spread the love

    Spread the loveनैनीताल। जिलाधिकारी ने होली (छलड़ी) के अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों और संस्थानों (बैंक, कोषागार और उपकोषागार को छोड़कर) में 15 मार्च 2025 (शनिवार) को स्थानीय अवकाश…


    Spread the love