उत्तराखंड हल्द्वानी: रिनीशा ने 14 वर्ष की उम्र में 14 पदक जीत किया नाम रोशन

Spread the News

हल्द्वानी: शहर की बेटी रिनिशा लोहनी ने देहरादून में आयोजित स्टेट वुशू चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। रिनिशा 14 साल की उम्र में 14 स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। उनका जन्म 2 दिसंबर 2011को हुआ 8 साल की उम्र में सन 2019 को जय दुर्गा मार्शल आर्ट अकादमी में प्रवेश लिया। रिनीशा के कोच विनोद लखेरा जुजुत्सु के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं,उन्होंने 2019 में भारत के लिए रजत पदक भी जीता है। रिनीशा ने 2019 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए रजत पदक प्राप्त कर अपने अभियान की शुरुआत की। इसके बाद 11th साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप जिसमें भारत पाकिस्तान नेपाल बांग्लादेश भूटान आदि देश के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था उसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया इसके बाद सन 2022 में राष्ट्रीय साम्बो प्रतियोगिता जो जम्मू कश्मीर में आयोजित की गई थी जिसमें सब जूनियर वर्ग में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता इसके बाद मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय जुजुत्सु चैंपियनशिप के तीन वर्गों में प्रतिभाग करते हुए दो स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक जीतकर पूरे प्रदेश एवं देश में नाम रोशन किया इसके बाद विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रिनिशा का सफर जारी है। रिनीशा ने वर्तमान तक जिला राज्य एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुल मिलाकर 14 स्वर्ण पदक 4 रजत पदक तथा 3 कांस्य पदक जीत चुकी है। रिनिशा की बेमिसाल उपलब्धियों के लिए भारत के भूतपूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा भी रिनीषा को सम्मानित किया जा चुका है साथ ही जिला प्रशासन द्वारा भी रिनीशा को सम्मानित किया जा चुका है वर्तमान में रिनीषा अंडर 14 कैटेगरी में जुजुत्सु के फाइटिंग और नेवाजा की नेशनल चैंपियन है। निशा आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है उसके पिता नवीन लोहनी रोडवेज आरएम ऑफिस में कार्यरत हैं रिनिशा का शानदार सफर अभी जारी है तथा भविष्य हेतु उससे सभी को बहुत उम्मीदें हैं।

 

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video – काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर,दो गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। बीते दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में हुई विस्फोट की घटनाओं एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन में…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…