उत्तराखंड हल्द्वानी:- नैनीताल पुलिस का नशे पर वार, 350 नशीले इंजेक्शनों के साथ तीन गिरफ्तार……..

Spread the News

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में SOG व लालकुआं पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

SOG व पुलिस द्वारा रविवार को थाना लालकुआँ क्षेत्र में अवंतिका पुल उत्तरी छोर के पास संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाए जाने के दौरान तीन अभियुक्तों सकलेन पुत्र अब्दुल खालिद, मौ0 फरमान पुत्र एजाज अहमद, मौ0 कैफ पुत्र सरताज को सेन्ट्रो कार न0-UP14BE- 3059 में कुल 175 अद्द नशीले इंजेक्शन buprenorphin तथा 175 avil vial (कुल 350 अद्द ) के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा- 8/22/60 NDPS Act में अभियोग पंजिकृत किया गया है।

गिरफ्तारी अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों द्वारा उक्त नशीले इंजेक्शन हर्षित निवासी कुहाड़ापीर बरेली से खरीदे गए हैं। इस संबंध में अभियुक्त हर्षित के विरूद्ध धारा- 29 NDPS ACT के अन्तर्गत अग्रिम जाँच कार्यवाही की जायेगी । अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video- युद्ध / समर स्मारक / गौरव स्थल के नाम से जाना जाए शहीद पार्क…… 

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। सैनिक मिलन केंद्र जगदम्बानगर मे मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न चुनावों मे विजयी हुऐ गौरव सेनानियों के साथ ही महापौर गजराज सिंह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-खराब आटे की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर सख्त, दिए जांच के निर्देश………..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित दुकानदार पर खराब आटा देने का आरोप लगाते हुए एक महिला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची। महिला की शिकायत पर…