हल्द्वानी। सीबीएसई 10वीं का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। इस बार बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। आर्यमान बिरला स्कूल के छात्र कार्तिकेय जोशी ने 96 फ़ीसदी अंक हासिल कर विद्यालय के साथ साथ परिजनों का भी नाम रोशन किया है। कार्तिकेय जोशी के पिता एक व्यापारी हैं और माता सोनू गृहणी है। कार्तिकेय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और अभिभावकों को दिया है। कार्तिकेय की इस उपलब्धि से परिवार में जश्न का माहौल है।








