हल्द्वानी। शहर में सोमवार का दिन हादसों के नाम रहा। जहां ऊंचापुल क्षेत्र में तड़के हुए हादसे में 35 वर्षीय बुलेट सवार की मौत हुई वहीं रात्रि में एमबीपीजी कॉलेज के निकट अनियंत्रित KTM बाइक के सड़क पर फिसलकर ठेले से टकराने से छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात लगभग 9:30 बजे मयंक(16) पुत्र मोहन बिष्ट निवासी फूलचौड़ अपने साथी गौरव(19)के साथ KTM बाइक से काठगोदाम से अपने घर फूलचौड़ जा रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। फिसलती हुई बाइक सड़क किनारे फुटपाथ पर लगे ठेले से जा टकराई जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में मयंक के सिर में गंभीर चोट आने से काफी खून बह गया। घायल मयंक को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल गौरव का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मयंक 11वीं का छात्र था। बेटे की मौत से परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।








