देहरादून। आईजी कार्मिक डॉ. योगेंद्र रावत ने सोमवार को पुलिस उपाधीक्षकों (DSP/CO) के स्थानांतरण की सूची जारी कर दी है। उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर चार अधिकारियों का स्थानांतरण कर तत्काल नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
स्थानांतरण आदेश के तहत CO हल्द्वानी नितिन लोहानी को नई जिम्मेदारी देते हुए हल्द्वानी क्षेत्र से हटाकर CBCID हल्द्वानी में तैनात किया गया है।
देखें आदेश









