उत्तराखंड:-दरोगा को गोली मार फरार आरोपी ने खुद को मारी गोली, मौत……

Spread the News

हरिद्वार। हरि की नगरी में रोडवेज बस स्टेशन के निकट दरोगा को गोली मारकर फरार हुआ आरोपी रविवार को देहरादून में पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी के दौरान मारा गया।

पुलिस के अनुसार शनिवार को दरोगा को गोली मारकर भागे आरोपी ने घेराबंदी के दौरान खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित अपने एक परिचित अधिवक्ता के यहां छिपा हुआ था। पुलिस के पहुंचते ही उसने गोली चला दी।

जानकारी के अनुसार शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा के जींद जिले से पुलिस टीम पहुंची थी। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान बदमाश ने उप निरीक्षक सुरेंद्र पर गोली चला दी। घायल दरोगा को गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार, जींद जिले के एसपी को धमकी देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी की लोकेशन हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के आसपास मिली थी। उप निरीक्षक सुरेंद्र जब बस अड्डे के पास उसकी तलाश में पहुंचे, तो आरोपी नजर आते ही भागने लगा। पीछा करते हुए दरोगा ने उसे पकड़ भी लिया, लेकिन हाथापाई के दौरान आरोपी ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए और आरोपी मौके से फरार हो गया था। रविवार को देहरादून में उसकी तलाश के दौरान पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को गोली मार ली।

Related Posts

उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

Spread the News

Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

उत्तराखंडहल्द्वानी:- अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और नगर निगम की टीम पर पथराव, जेसीबी का टूटा शीशा………

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की जेसीबी पर अचानक हुए पथराव से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर फिलहाल अभियान…