
गदरपुर। पांच दिन पूर्व नाहल नदी में डूबी सात साल की महक का शव 60 घंटे बाद बरामद हो गया है। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।सात वर्षीय महक का शव नाहल नदी में डूबने के 60 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम ने बांस की झाड़ियों के नीचे से बरामद किया। पुलिस ने पंचनामा पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल ले आई है।