
हल्द्वानी। नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। गुरुवार को नगर निगम की टीम ने ठंडी सड़क, वर्कशॉप लाइन, बरेली रोड और मंगल पड़ाव इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। टीम ने फुटपाथों पर रखे गए सामानों को जब्त कर लिया और वहां खड़े अवैध वाहनों पर परिवहन विभाग के माध्यम से चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह मौजूद रही।