कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण, मिनी स्टेडियम में तमिलनाडु और सिक्किम के बीच महिला फुटबॉल मैच का उठाया लुफ्त

Spread the love

हल्द्वानी।38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में महिला फुटबॉल मैच का रोमांचक मुकाबला तमिलनाडु और सिक्किम के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्टेडियम पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने दोनों टीम मैनेजमेंट से राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं के बारे में बातचीत की और आश्वासन दिया कि हल्द्वानी में खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।इसके अलावा, कुमाऊं कमिश्नर ने डाइनिंग हॉल का भी निरीक्षण किया, जहां वीआईपी, मीडिया, खिलाड़ियों और मेडिकल स्टाफ को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने भोजन की सफाई और गुणवत्ता को लेकर संतोष जताया, लेकिन डाइनिंग हॉल के बाहर लगे गंदे पर्दों को देखकर असंतोष जताया और इवेंट कंपनी को इन्हें तुरंत बदलने के निर्देश दिए।इस निरीक्षण के दौरान दीपक रावत ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों और स्टाफ की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें। प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है कि हल्द्वानी में आयोजित राष्ट्रीय खेलों का आयोजन स्मरणीय और सफल बनाया जाए। तमिलनाडु और सिक्किम के बीच हुए रोमांचक मुकाबला में  तमिलनाडु ने सिक्किम को छह जीरो से हरा दिया।


Spread the love
  • Related Posts

    महिला दरोगा ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून में संबद्ध एक महिला दारोगा ने साथी सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही उसे कई जगह घुमाने के बहाने ले गया और…


    Spread the love

    चार लोगों को मर्सिडीज़ से रौंदने वाला कार चालक गिरफ्तार, मामा भांजे से पूछताछ कर रही पुलिस

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून। मर्सिडीज़ से चार लोगों को रौंदने और उनकी मौत के मामले पर आरोपी मर्सिडीज़ चलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपने जीजा के…


    Spread the love