हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के विजन को साकारनकरने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में मादक पदार्थाे की तस्करी/अवैध नशे को रोकने हेतु सभी थाना/चौकी एवं एसओजी प्रभारियो को तस्करों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी एवं SOG प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी व बनभूलपुरा से 79 नशीले इंजेक्शनो के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान भट्ट क्रेन सर्विस पानी की टंकी के पास तीनपानी से अभियुक्त मौ0 शाहिद पुत्र मो0 साबिर निवासी जाम बाजार ग्राम सोमाली थाना बहेड़ी जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष हाल निवासी सलीगअहमद के मकान में गौजाजाली सती कॉलोनी के सामने बनभूलपुरा जिला नैनीताल के कब्जे से 45 अदद नशीले इंजेक्शन REXOGESIC BHUPRENORPHINE बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना हल्द्वानी पर एफआईआर नं0 151/25 धारा-8/22/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 प्रेम राम विश्वकर्मा-चौकी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी
2. उ0नि0 संजीत राठौर- प्रभारी एसओजी
3. हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव- एसओजी
4. कानि0 ललित मेहरा चौकी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी
वहीं दूसरे मामले में मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा अभि0 मौ0 फिरोज पुत्र अहमद रजा निवासी मलिक का बगीचा निकट पानी की टंकी वार्ड न0 31 थाना बनभूलपुरा नैनीताल, उम्र 28 वर्ष को नशे के इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुऐ वहद् ला0 न0 10 जुनैद के घऱ के नीचे शटर के पास थाना बनभूलपुरा से 18 अदद Buprenorphine व 16 अदद AVIL Pheniramine Maleate इन्जेक्शन कुल 34 इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उक्त के विरुद्ध थाने में मु0 FIR NO- 138/25 U/S 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
उपरोक्त अभियुक्त वर्ष 2023 मे भी पूर्व मे एनडीपीएस एक्ट के तहत एंव थाना बनभूलपुरा मे हुई आगजनी व दगें मे भी जेल जा चुका है ।
गिरफ्तारी टीम-
1- थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ0 नि0 मनोज यादव
3- कानि0 सुच्चा सिह
2- कानि0 नरेन्द्र गिरी








