उत्तराखंड: बागेश्वर में आफत बनकर बरसे बदरा, बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा पानी, दो दर्जन से अधिक सड़कें बंद…देखें वीडियो

Spread the News

बागेश्वर। जिले में हो रही बारिश से सरयू अपना रौद्र रूप दिखा रही है। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक कपकोट में 118 एमएम बारिश दर्ज की गई, जिससे सरयू का जलस्तर बढ़कर 860 मीटर तक पहुंच गया जिससे, नदी किनारे रह रहे लोगों के घरों में पानी भर गया। बारिश के चलते हो रहे भूस्खलन से लगभग 30 मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है। सरयू नदी का जल स्तर घाटों को पार कर शवदाह गृह तक पहुंच गया, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।

 

रातभर हुई बारिश के बाद पुलिस और प्रशासन ने एहतियातन नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया। शनिवार तड़के से ही लोग नदी का प्रवाह देखने के लिए सरयू किनारे पहुंचने लगे।

बारिश के कारण सड़कों पर मलवा और बोल्डर गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जिला मुख्यालय स्थित कठायतबाड़ा में जल संस्थान के पंप हाउस में पानी भरने से आधे नगर की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। कई घरों के कुओं में मिट्टी भर जाने से लोग जल स्रोतों से पानी ढोकर गुजारा करते नजर आए।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही। कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने जिलाधिकारी आशीष भटगाई, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…