हल्द्वानी: जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया विजेताओं को सम्मानित……

Spread the News

हल्द्वानी। जिला खेल कार्यालय एवं नैनीताल जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने खेले गए फाइनल मैच का भी लुत्फ उठाया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और युवा वर्ग को सकारात्मक दिशा मिलती है।

उन्हें कहा की राज्य सरकार द्वारा भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। समय-समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खिलाड़ियों को अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने कहा कि खेल से न सिर्फ हमारा शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक तौर पर भी हम मजबूत बनते हैं। इससे हमारे अंदर आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का भी विकास होता है।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र भुटियानी, अध्यक्ष रितेश बिष्ट सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्यों के साथ ही विभागीय अधिकारी, खिलाड़ी, खेल प्रेमी और अभिभावक उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और नगर निगम की टीम पर पथराव, जेसीबी का टूटा शीशा………

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की जेसीबी पर अचानक हुए पथराव से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर फिलहाल अभियान…