उत्तरकाशी। राज्य में बारिश का कहर जारी है। उत्तरकाशी जिले के क्यारकोटि के पास दो बकरी पालक नदी के तेज वहाब में वह गए। सूचना पर घटना स्थल के लिए बचाव दल रवाना हो गए हैं।
उत्तरकाशी में हर्षिल से लगभग 15 किलोमीटर दूर शनिवार देर शाम नदी में दो बकरी पालक बह गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस समेत कई टीम मौके के लिए रवाना हो गईं।
मिली सूचना के अनुसार तहसील भटवाड़ी के हर्षिल से लगभग 14-15 किलोमीटर (पैदल मार्ग) क्यारकोटि के पास जालंदरी नदी में दो बकरी पालक नदी के तेज वहाब में बह गए। सूचना मिलते ही SDRF , वन विभाग , पुलिस और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।








