नहीं रहे बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र,89 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा…….

Spread the News

सुप्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार धर्मेंद्र का लंबी बीमारी के चलते 89 साल की उम्र में आज दिनांक 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया। 89 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। धर्मेंद्र एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, निर्माता और राजनीतिज्ञ थे, जिन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे महान और व्यावसायिक रूप से सफल सितारों में से एक माना जाता है। उनका असली नाम धरम सिंह देओल था। 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। धर्मेंद्र को उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता था, खास तौर पर ‘फूल और पत्थर’ फिल्म में उनके शर्टलेस एक्शन सीन ने उन्हें ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ बना दिया। उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है।

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी, जिससे उन्हें चार बच्चे सनी, बॉबी, विजेता और अजीता हैं। बाद में उन्होंने अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी की और उनकी दो बेटियाँ ईशा और अहाना हैं।

बह राजनीति में भी रहे और 2004 से 2009 तक बीकानेर से सांसद थे।

उनकी यादगार फिल्में’शोले’, चुपके – चुपके, अनुपमा’ और ‘सत्यकाम हैं।

 

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- बेस अस्पताल में ICUसंचालन शुरु, जिलाधिकारी और जनरीतिनिधियों ने रिबन काट किया शुभारंभ……

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। लगभग चार वर्ष से बंद पड़े बेस अस्पताल के आईसीयू का संचालन बृहस्पतिवार से शुरू हो गया। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिला…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- बरेली रोड सड़क चौड़ीकरण मामले में जिलाधिकारी से मिले क्षेत्र के लोग……

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। बरेली रोड पर सड़क चौड़ीकरण को लेकर बरेली रॉड एकता मंच ने पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में जिलाधकारी ललित मोहन रयाल से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।…