बड़ीखबर:- बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण पर फिर आगे बढ़ी सुनवाई……..

Spread the News

नई दिल्ली। हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई में बड़ा अपडेट सामने आया है। एक बार फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सनी की तारीख आगे खिसक गई है। सुप्रीम कोर्ट की अधिकृत वेबसाइट के अनुसार अब इस मामले की संभावित सुनवाई 3 फरवरी 2026 को दर्शाई जा रही है, जबकि इससे पहले 16 दिसंबर 2025 को इस मामले की संभावित तिथि सामने आई थी। इससे पूर्व 10 दिसंबर को यह मामला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन क्रम संख्या 15 के मामले की सुनवाई लंबी चलने के कारण इस मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी।

इसके बाद इस मामले को 16 दिसंबर 2025 को संभावित रूप से सुने जाने की संभावना जताई गई थी, जो अब बदलकर 3 फरवरी 2026 हो गई है। लंबे समय से लंबित इस प्रकरण को लेकर उत्तराखंड, खासकर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख आगे बढ़ने से स्थानीय लोगों, प्रशासन और संबंधित पक्षों की प्रतीक्षा और लंबी हो गई है। अब सभी की निगाहें फरवरी 2026 में होने वाली संभावित सुनवाई पर टिकी हैं, जिससे मामले की दिशा स्पष्ट होने की उम्मीद है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडचंपावत:- आखिर पकड़ा गया आदमखोर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, वन विभाग का जताया आभार…….

    Spread the News

    Spread the Newsचंपावत। लोहाघाट के च्यूरानी में आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को संख्या वन विभाग ने पकड़ लिया है। गुलदार को पकड़े जाने पर क्षेत्र में खुशी का…

    उत्तराखंडभीमताल:- करंट की चपेट में आकर पेड़ से गिरा ग्रामीण,गंभीर……..

    Spread the News

    Spread the Newsभीमताल। ओखलकांडा विकास खंड के ग्राम चमोली में बसौटिया पुल के पास पेड़ से पत्ते काट रहे रघुवर दत्त परगांई 11000 वोल्ट की विधुत लाइन की चपेट में…