मार्गों के नाम बदलने के बाद अब धामी सरकार ने बदले चार स्कूलों के नाम

Spread the News

देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार ने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के उद्देश्य से कई राजकीय इंटर कॉलेजों के नाम बदले हैं। यह बदलाव देहरादून, टिहरी गढ़वाल, चम्पावत और पौड़ी गढ़वाल के स्कूलों में किए गए हैं।

नाम बदले गए स्कूलों के नामों की सूची:

टिहरी गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार का नाम अब शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार रखा गया है।

चम्पावत: राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा का नाम अब शहीद लांस नायक विक्रम सिंह राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा कर दिया गया है।

देहरादून: राजकीय इंटर कॉलेज हटाल (चकराता) का नाम अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित झांऊराम शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज हटाल (चकराता) रखा गया है।

पौड़ी गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोंखाल) का नाम अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शम्भू प्रसाद जोशी राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोंखाल) कर दिया गया है।

बदलाव की वजह: सरकार का कहना है कि इन स्कूलों के नामों में पहले शहीदों या स्वतंत्रता सेनानियों के नाम शामिल नहीं थे। राज्य में स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखने की परंपरा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह कदम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सम्मान देने के लिए उठाया गया है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…