उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video – बनभूलपुरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार…….

Spread the News

हल्द्वानी। 2 दिसंबर 2025 को सारिक पुत्र वारिस निवासी बनभूलपुरा द्वारा थाना बनभूलपुरा में अपनी अपाचे बाइक संख्या UK04G8121 की चिराग अली शाह मजार बनभूलपुरा से चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर थाना बनभूलपुरा में धारा 303 (2 )317 (2) बीएनएस व 35/106 बीएनएसएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारंभ की गई।

 

SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम गठित कर मामले का त्वरित अनावरण करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात डॉ0 जगदीश चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार* के पर्यवेक्षण तथा सुशील जोशी प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी, पतारसी व करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर, अभियुक्त तौसीफ(26) निवासी ग्राम खैरपुर कटरा थाना कटरा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा नैनीताल को अभियोग से संबंधित मोटरसाइकिल अपाचे तथा एक अन्य मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त के पास से बरामद स्प्लेंडर बाइक के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…