उत्तराखंडहल्द्वानी:- बरेली रोड सड़क चौड़ीकरण मामले में जिलाधिकारी से मिले क्षेत्र के लोग……

Spread the News

हल्द्वानी। बरेली रोड पर सड़क चौड़ीकरण को लेकर बरेली रॉड एकता मंच ने पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में जिलाधकारी ललित मोहन रयाल से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।

पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण में सड़क के एक और ही चौड़ीकरण का दबाब बनाया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य क्षेत्रीय जनता और उनके रोजगार को ध्यान में रखकर किया जाए। बताया कि चौड़ीकरण से भूमिधरी लोग भी प्रभावित हो रहे हैं।

मामले में जिलाधकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि जिसका भूमिधारी अधिकार है उसे उजड़ने नहीं दिया जाएगा। किसी का रोजगार ना खत्म हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में हेमंत शर्मा, धीरेंद्र तिवाड़ी, हिमांशु, संजय पंत,राजेन्द्र कुमार शर्मा,अंकित जायसवाल,मिंटू पूरी,बृजभूषण साहू,प्रदीप केसरवानी,मनोज,अंकुर,लीला धर ,मोहन राम,प्रदीप,परमजीत,प्रियांशु,वैभव पंत,वी के गुप्ता,राम लखन आदि मौजूद रहे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…