उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल:- अलकनंदा में डूबे पूजा के लिए पहुंचे युवक और महिला,तलाश जारी………..

Spread the News

टिहरी गढ़वाल। जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पूजा-अर्चना के लिए अलकनंदा नदी के तट पर पहुंचे दो लोग नदी में डूब गए। हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। स्थानीय गोताखोरों की टीम और पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, कीर्तिनगर क्षेत्र के निकट स्थित अलकनंदा नदी के किनारे कुछ लोग धार्मिक अनुष्ठान के लिए पहुंचे थे। पूजा के दौरान अचानक एक महिला का पैर फिसल गया और वह गहरी धारा में बहने लगी। महिला को बचाने के प्रयास में उसके साथ आए युवक ने भी नदी में छलांग लगा दी। तेज बहाव के कारण दोनों कुछ ही क्षणों में नजरों से ओझल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही कीर्तिनगर पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। नदी किनारे देर शाम तक सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अलकनंदा का प्रवाह इस समय बेहद तेज है और किनारों पर फिसलन भी ज्यादा है। ऐसे में ज़रा-सी चूक भी बड़े हादसे का कारण बन जाती है। प्रशासन ने नदी के किनारे पूजा या स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खोजबीन अभियान गुरुवार सुबह फिर से शुरू किया जाएगा। दोनों लापता लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और मौके पर उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोग नदी किनारे पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…