हल्द्वानी:-घरवाली को छोड़ बाहरवाली से इश्क लड़ा रहा तीन बच्चों का बाप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज…..

Spread the News

हल्द्वानी। परिवार को छोड़ दूसरी महिला के साथ रहना व्यक्ति को भारी पड़ गया। जजी कोर्ट के निकट वैलेजली लॉज निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया उसके पति गोपाल बेलवाल के दूसरी महिला के साथ संबंध हैं। बताया कि उसका पति परिवार को छोड़कर उस दूसरी महिला के साथ ही रह रहा है, जिस कारण उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। कहा कि विरोध करने पर वह हमें डराता धमकाता है। पूर्व में महिला ने अपने पति को समझने का प्रयास किया लेकिन बहन नहीं माना। कहा कि अपने तीन बच्चों को छोड़कर वह महिला के घर पर ही रह रहा है। न फोन उठाता है न घर की कोई जिम्मेदारी। जिस कारण बच्चों की परवरिश नहीं हो पा रही है। परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…