हल्द्वानी:- देखें Video- आत्मदाह करने प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ा छात्र, भारी हंगामा……

Spread the News

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव पर राजनीति गरमाने लगी है। कहीं छात्र रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं तो कहीं छात्र-छात्राओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है।

इस सब के बीच शनिवार को कॉलेज में एक बड़ा हादसा टल गया। हुआ यूं कि कॉलेज प्रशासन पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए, छात्र दीपक पलड़िया आत्मदाह करने के उद्देश्य से पेट्रोल लेकर प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गया। छात्र के पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ने से कॉलेज प्रशासन और पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में प्राध्यापक और पुलिसकर्मी छात्र को रोकने के लिए छत पर पहुंचे और, उससे पेट्रोल की बोतल छीन, समझा बुझा कर उसे नीचे लाए। इसके बाद पुलिस जब छात्रा को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाने लगी तो छात्रों और पूर्व छात्र नेताओं ने पुलिस के छात्र को ले जाया जाने का विरोध किया। इस दौरान छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच काफी धक्का – मुक्की हुई। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए छात्र प्राचार्य कक्ष में पहुंच गए। प्राचार्य कक्ष में छात्रों की प्राचार्य, प्राध्यापकों सहित पुलिस से भी तीखी नोंक झोंक हुई। छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में जमकर हंगामा काटा। उन्होंने कालेज प्रशासन पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया।

छात्र दीपक पलड़िया के बताया कि उसने सत्र 2023-24 में हल्द्वानी महाविद्यालय में छात्रसंघ सचिव का चुनाव लड़ा था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी कमल बोरा ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार सत्र 2025- 26 में कमल बोरा द्वारा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का चुनाव लड़ा जा रहा है जो के लिंगदोह का पूरी तरह से उल्लंघन है।

वही कॉलेज के प्राचार्य एनएस बनकोटी ने बताया कि दस्तावेजों के अनुसार सत्र 2023- 24 में दीपक के खिलाफ चुनाव कमल सिंह बोहरा ने जीता था। जबकि कमल बोरा का चुनाव में नामांकन ही नहीं हो सका था, जब नामांकन ही नहीं हुआ तो चुनाव लड़ने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता। फिर भी इस बार यदि कमल बोरा नामांकन करता है तो लिंगदोह के अनुसार उसके दस्तावेजों की जांच की जाएगी, यदि दस्तावेज गलत पाए जाएंगे तो नामांकन रद्द किया जाएगा।

Related Posts

उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video – काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर,दो गिरफ्तार……

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। बीते दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में हुई विस्फोट की घटनाओं एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन में…

उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…