उत्तराखंड: कलयुगी बाप ने किया दिव्यांग पुत्र को गला दबाकर मारने का प्रयास,राहगीरों के आ जाने से बची जान…….

Spread the News

अल्मोड़ा। विकास खंड स्याल्दे में एक कलियुगी बाप ने अपने 12 वर्षीय दिव्यांग बेटे को गला दबाकर मारने का प्रयास किया, लेकिन घटना स्थल पर अचानक लोगों के आ जाने से बेटे की जान बच गई।

जानकारी के अनुसार स्याल्दे विकासखंड स्थित एक गांव निवासी व्यक्ति अंबाला में नौकरी करता है। छुट्टियों में वह घर आया और अपने 12 वर्षीय दिव्यांग पुत्र को पढ़ाई कराने के बहाने से अपने साथ ले गया। कुछ समय वहां रहने के बाद 14 जुलाई कि शाम को अपने पुत्र के साथ वापस अपने गांव लौटा। लौटते समय व्यक्ति ने देघाट का टिकट लिया, लेकिन स्टेशन से 12 किमी पहले सुनसान जगह पर बेटे को लेकर बस से उतर गया। जहां पर उसने अपने दिव्यांग बेटे को कोल्ड ड्रिंक में गोली मिलाकर पिलाई जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसने बेहोश हुए बेटे का गला दबा उसे मारने का प्रयास किया। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर दोनों को पकड़कर चंपानगर लाए। लोगों ने घटना की सूचना देघाट थाने में दी। पुलिस ने बेहोश बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र स्याल्दे में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

होश आने पर खुद को अस्पताल में पा कर किशोर रोने लगा। पिता की हरकत से सहमे हुए मासूम ने बताया कि उसे नहीं पता कि पिता उसे क्यों मारना चाहते हैं। पहले पिता ने उसे सुनसान जगह पर एक गोली खिलाई। बाद में गला दबाया। इसके बाद उसे जब होश आया तो वह अस्पताल में था। बाप की करतूत से उसके आंसू थम नहीं रहे थे।

पुलिस के अनुसार इस मामले में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। आरोपी पिता को समझा दिया है कि वह भविष्य में ऐसा दोबारा न करे। अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    बड़ीखबर:- बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण पर फिर आगे बढ़ी सुनवाई……..

    Spread the News

    Spread the Newsनई दिल्ली। हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई में बड़ा अपडेट सामने आया है। एक बार फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सनी की…