हल्द्वानी। घर में सो रही विवाहिता की जहरीले सांप ने काट लिया। आनन फानन में परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से तमकुही रोड कुशीनगर गोरखपुर निवासी अमित चौधरी किच्छा में नौकरी करते हैं। किच्छा में वह पत्नी रीता देवी (23 वर्ष) व मां के साथ रहते हैं। दो वर्ष पूर्व ही पअमित और रीता का विवाह हुआ था।
अमित के बताया कि शुक्रवार रात सभी लोग घर में सोए थे। रात करीब 2:30 बजे कोबरा सांप ने रीता को डस लिया। आनन-फानन में उसे किच्छा के एक अस्पताल ले जाया गया। जहां इंजेक्शन लगाने के बाद उसे रुद्रपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। जिसके बाद महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लाया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक शनिवार को महिला के परिजनों के ना पहुंच पाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था आज रविवार को मायके वालों के आने के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक रीता का मायका मूलरूप से सिसवां बाजार कुशीनगर का
है।








