मां थी शादी के खिलाफ , युवक ने बना डाली खौफनाक योजना

Spread the love

तेलंगाना। करीमनगर में ऐसा मामला सामने आया जिसपर यकीन करना मुश्किल होगा. यहां एक शख्स ने एक बुजुर्ग महिला को सरेआम बड़ी ही बेरहमी से जान से मारने की कोशिश की. इसका कारण तो और भी हैरान करने वाला है. दरअसल, महिला युवक की प्रेमिका की मां है और युवक के साथ उसके रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रही.इसी से भड़ककर युवक ने उसे जान से मारने की कोशिश की. करीमनगर जिले के रामदुगु मंडल के वन्नाराम के एक गांव सुदालापल्ली के आरोपी की पहचान दुता राज कुमार के रूप में हुई, जिसने गुस्से में पीड़िता चमंती का गला घोंटने का प्रयास किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कुमार कुछ समय से जद्दी सुष्मिता नाम की युवती के साथ रिलेशनशिप में था. हालांकि, सुष्मिता की मां चमांती ने उनके रिश्ते को अस्वीकार कर दिया. अपनी बेटी के भविष्य के बारे में चिंतित, चमंती ने सुष्मिता को अपने पिता सहित परिवार के संघर्षों के बारे में समझाते हुए पुनर्विचार करने के लिए राजी कर लिया था।

चमंती उसके प्यार के रास्ते में आ रही है ये सोचकर राजकुमार ने उसे खत्म करने का फैसला किया. हमले में युवक ने पहले उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट की और उसका गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की. हालांकि, स्थानीय लोगों ने समय पर हस्तक्षेप किया और उसे रोक लिया जिससे चमंती की जान बच गई. सामने आया हमले का वीडियो बेहद ही डरावना है. इसमें युवक महिला की छाती पर घुटने से जोर लगाया हुआ है और उसका गला दबा रहा है. इस दौरान महिला के मुंह से लगातार खून बह रहा है. कुछ लोग महिला को बहुत मुश्किल से किसी तरह से बचाते हैं. घटना के बाद चमंती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.अधिकारियों ने राज कुमार को गिरफ्तार कर लिया और हिरासत में भेज दिया. मामले में जांच जारी है.

 

 

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    होली से पहले पुलिस का अभियान, 28 अराजक तत्व हिरासत में…

    Spread the love

    Spread the loveहल्द्वानी। होली पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस ने अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले भर…


    Spread the love

    445 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the loveहल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल के कड़े निर्देशों पर होली पर्व में सघन चैकिंग के चलते नशे के तस्करों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। इसी श्रृंखला में एसओजी और पुलिस…


    Spread the love