हल्द्वानी: साले ने जीजा के नाम पर कर डाला 14 लाख का फर्जीवाड़ा

Spread the love

हल्द्वानी। जीजा का नाम लेकर साले ने जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में एक व्यक्ति से 14 लाख रुपये की ठगी कर ली। रजिस्ट्री की बात आने पर साला जमीन के कागज जीजा के लॉकर में रखे होने की बात कहता रहा। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में आरके टेंट हाउस रोड कुसुमखेड़ा निवासी वशिष्ट भारद्वाज ने कहा कि अप्रैल 2023 में पुष्कर सिंह नेगी ने ईसाईनगर, लामाचौड़ में उन्हें एक जमीन दिखाई। यह जमीन इंद्रप्रस्थ कॉलोनी डहरिया मुखानी निवासी दलीप सिंह की बताई गई। पुष्कर सिंह नेगी की मौजूदगी में मई 2023 में 8 लाख रुपये दलीप के खाते में डाल दिए गए। जबकि उसी दिन छह लाख नगद भी दिए। रुपये देकर एक माह बीत गए और जब दलीप से जमीन के दस्तावेज मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा। दबाव डालने पर जवाब मिला कि पेपर जीजा के लॉकर में रखे हैं और जब वह हल्द्वानी आएंगे तब रजिस्ट्री करा देंगे। जब काफी वक्त गुजर गया तो वशिष्ट ने दलीप के जीजा प्रकाश पांडे को फोन किया। प्रकाश ने उन्हें बताया कि जमीन के एवज में उन्हें एक भी रुपया नहीं मिला। आरोप है कि दलीप सिंह ने उनके साथ एक महिला के नाम से फर्जी एग्रीमेंट किया। महिला से पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने कोई एग्रीमेंट किया ही नहीं है। अब अपने रुपये वापस मांगने पर वह धमका रहा है। आरोप पुलिस पर भी है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने इस मामले में मुखानी पुलिस को दो बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Spread the love
  • Related Posts

    महिला दरोगा ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून में संबद्ध एक महिला दारोगा ने साथी सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही उसे कई जगह घुमाने के बहाने ले गया और…


    Spread the love

    चार लोगों को मर्सिडीज़ से रौंदने वाला कार चालक गिरफ्तार, मामा भांजे से पूछताछ कर रही पुलिस

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून। मर्सिडीज़ से चार लोगों को रौंदने और उनकी मौत के मामले पर आरोपी मर्सिडीज़ चलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपने जीजा के…


    Spread the love